कोवैक्सीन को मंज़ूरी देने पर अगस्त के पहले हफ्ते में फैसला कर सकता है WHO, संगठन की प्रमुख वैज्ञानिक ने दी ये जानकारी
ABP News
विश्व स्वास्थ्य संगठन भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन को आपात उपयोग की सूची में शामिल करने पर फैसला चार से छह सप्ताह में कर सकता है.
नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की लिस्ट (ईयूएल) में शामिल करने को लेकर अगस्त के पहले हफ्ते में फैसला ले सकता है. भारत में इस वैक्सीन को इमेरजेंसी इस्तेमाल की मंज़ूरी मिली हुई है, हालांकि डब्ल्यूएचओ ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है. डब्ल्यूएचओ की प्रमुख वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने शुक्रवार को सेंटर फॉर साइंस एंड एनवॉयरमेंट (सीएसई) द्वारा आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि कोवैक्सीन के निर्माता भारत बायोटेक उसके समस्त आंकड़े को हमारे पोर्टल पर अपलोड कर रहे हैं और डब्ल्यूएचओ इस टीके की समीक्षा कर रहा है.More Related News