कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को फ्रांस ने आने की अनुमति दी, यात्रा नियम सख्त किए
ABP News
फ्रांस ने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दे दी है. यात्रियों की एंट्री के लिए कोविशील्ड वैक्सीन को मान्यता देने वाला फ्रांस यूरोपीय संघ का 14वां सदस्य है.
पेरिस: फ्रांस ने भारत में उत्पादित होने वाली वैक्सीन कोविशील्ड (एस्ट्राजेनेका) लगवाने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दे दी है. यह फैसला रविवार से लागू होगा. फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स की ओर से शनिवार को जारी एक बयान के अनुसार डेल्टा वेरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए बॉर्डर पर जांच और कड़ी की गई है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भारत में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को कोविशील्ड के नाम से बनाती है. कोविड-19 महामारी के बीच यात्रियों को प्रवेश की अनुमति देने के लिए कोविशील्ड वैक्सीन को मान्यता देने वाला फ्रांस यूरोपीय संघ का 14वां सदस्य है. बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, बुल्गारिया, एस्टोनिया, फिनलैंड, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, लातविया, नीदरलैंड, स्लोवेनिया, स्पेन और स्वीडन ने पहले ही वैक्सीन को मंजूरी दे दी है.More Related News