
'कोविशील्ड वैक्सीन के लिए नहीं मिला अब तक कोई आवेदन' : यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी
NDTV India
EMA ने एक प्रेस बैठक में कहा, यूरोपीय संघ में उपयोग के लिए COVID-19-वैक्सीन कोविशील्ड का मूल्यांकन करने के लिए, इसके उत्पादगक कंपनी को EMA को एक औपचारिक विपणन प्राधिकरण आवेदन प्रस्तुत करना होगा, जो आज तक प्राप्त नहीं हुआ है.
यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी (EMA) को कोविड-19 के खिलाफ कोविशील्ड वैक्सीन के प्राधिकरण के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) से कोई आवेदन नहीं मिला है. यूरोपीय संघ द्वारा ईयू डिजिटल कोविड प्रमाणपत्र पेश किए जाने के लगभग एक पखवाड़े बाद, जो इंट्रा-ईयू यात्रा को संभव बनाता है, ये जानकारी दी गई है.More Related News