कोविशील्ड लेने वाले ब्रिटिश दंपति को हवाई यात्रा से रोका गया, ब्रिटेन में लाखों लोगों को हो सकती है परेशानी
NDTV India
Covishield वैक्सीन को यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी की मान्यता नहीं मिली है और इसलिए ये ईयू वैक्सीन पासपोर्ट (EU vaccine passport ) स्कीम में शामिल नहीं है.भारत कई बार कोविशील्ड को ज्यादातर यूरोपीय देशों में मान्यता न मिलने का मुद्दा उठा चुका है. उसने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.
कोविशील्ड को पासपोर्ट (Vaccine Passport) पर यात्रा के लिए मान्यता का विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा वाकये में एक ब्रिटिश दंपति स्टीव औऱ ग्लेंडा हार्डी को माल्टा जाने वाली फ्लाइट में बोर्डिंग से रोक दिया गया. उन्हें ब्रिटेन में एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया गया. ब्रिटिश दंपति को भारत में बनी एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) लगाई गई थी. इसे यूरोपीय मेडिकल संस्था ने मान्यता नहीं दी है. गौरतलब है कि भारत कई बार कोविशील्ड को ज्यादातर यूरोपीय संघ के देशों में मान्यता न मिलने का मुद्दा उठा चुका है. उसने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.More Related News