![कोविशील्ड राज्यों को 400 रुपए में और निजी अस्पतालों को 600 में मिलेगी: सीरम](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/463F/production/_118138971_gettyimages-1230727609.jpg)
कोविशील्ड राज्यों को 400 रुपए में और निजी अस्पतालों को 600 में मिलेगी: सीरम
BBC
कोरोना वायरस वैक्सीन कोविशील्ड का निर्माण करने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया ने राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों के लिए वैक्सीन के दाम तय कर दिए हैं.
केंद्र सरकार की राज्य सरकारों और प्राइवेट अस्पतालों को सीधे वैक्सीन निर्माताओं से वैक्सीन ख़रीदने की छूट देने के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया (सीआईआई) ने वैक्सीन के तयशुदा दामों को सार्वजनिक कर दिया है. सीआईआई ने ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार के फ़ैसले की सराहना करते हुए कहा है कि अगले दो महीने में वह सीमित मात्रा में वैक्सीन का निर्माण बढ़ाएगी, जिनमें से 50% वैक्सीन भारत सरकार के लिए रहेगी और बाक़ी की 50% राज्य सरकारों और प्राइवेट अस्पतालों के लिए रहेगी. यह भी पढ़ें: कोरोनाः चीन की वैक्सीन लगवाने नेपाल क्यों पहुँच रहे हैं भारतीय एस्ट्राज़ेनेका और ऑक्सफ़ोर्ड की वैक्सीन सीआईआई कोविशील्ड के नाम से बना रही है. सीआईआई ने राज्य सरकारों के लिए इसकी एक डोज़ की क़ीमत 400 रुपये और प्राइवेट अस्पतालों के लिए 600 रुपए रखी है.More Related News