कोविशील्ड या कोवैक्सीन, किससे बन रही है ज्यादा एंटीबॉडी, ये कहती है नई स्टडी
NDTV India
एक स्टडी से खुलासा हुआ है कि कोवैक्सीन की तुलना में कोविशील्ड अधिक एंटीबॉडीज बनाती है. कोरोना वैक्सीन इंडयूस्डएंडीबॉडी टाइट्रे (COVAT) के शुरुआती शोध में ये बात सामने आई है.
कोरोना महामारी से लड़ाई के लिए टीकाकरण कितना जरूरी है, ये बात हर जगह बताई जा रही है, हालांकि देश में वैक्सीन की कमी से कई राज्य जूझ रहे हैं, लेकिन कहा जा रहा है, आने वाले समय में टीकाकरण में तेजी आएगी. वहीं जो लोग कोविशील्ड और कोवैक्सीन लगवा रहे हैं, अक्सर कइयों ने सवाल किया है कि आखिर कौन सी वैक्सीन ज्यादा एंटीबॉडीज बनाती है या किस वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स कम हैं? किस वैक्सीन में एंटीबॉडी तेजी से बनते हैं. वगैरह-वगैरह. ऐसे ही एक सवाल का जवाब एक शोध की शुरुआती जांच में हुआ है.More Related News