![कोविशील्ड-कोवैक्सीन की मिक्स डोज लेने वालों में बढ़ी प्रतिरोधी क्षमता, ICMR के अध्ययन से खुलासा](https://c.ndtvimg.com/2021-07/jf4a6slo_covishield-afp-generic_625x300_14_July_21.jpg)
कोविशील्ड-कोवैक्सीन की मिक्स डोज लेने वालों में बढ़ी प्रतिरोधी क्षमता, ICMR के अध्ययन से खुलासा
NDTV India
आईसीएमआर की रिपोर्ट में यह सामने आया है. यह अध्ययन यूपी के सिद्दार्थनगर में उन लोगों पर की गई, जिन्हें गलती से कोविशील्ड की पहली वैक्सीन के बाद दूसरी डोज के तौर पर कोवैक्सीन दे दी गई थी. तब इस प्रकरण को लेकर काफी होहल्ला मचा था.
कोरोना की देश में तैयार दो वैक्सीनों कोविशील्ड और कोवैक्सीन (Covishield Covaxin Mix ) के मिश्रण ने बेहतर परिणाम दिए हैं. इससे ज्यादा प्रतिरोधक क्षमता मिली है. मेडिकल संस्था आईसीएमआर (ICMR) की रिपोर्ट में यह सामने आया है. यह अध्ययन यूपी के सिद्धार्थनगर (UP Siddharth Nagar) में उन लोगों पर की गई, जिन्हें गलती से कोविशील्ड की पहली वैक्सीन के बाद दूसरी डोज के तौर पर कोवैक्सीन दे दी गई थी. तब इस प्रकरण को लेकर काफी होहल्ला मचा था. हालांकि मेडिकल संस्था ने इस पर आगे और अध्ययन की वकालत की है.More Related News