
कोविशील्ड की 2 डोज के बीच अंतर बढ़ाना उचित दृष्टिकोण, भारत को ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाना चाहिए- फाउची
ABP News
कई राज्यों में टीकों की कमी की खबरों के बीच केंद्र ने कोविशील्ड की 2 डोज के बीच अंतर बढ़ाने का फैसला लिया है. कुछ राज्यों का कहना है कि टीके की कमी के कारण उन्हें 18 से 44 साल आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण स्थगित करना पड़ा है.
नई दिल्ली: भारत सरकार ने एक सरकारी पैनल की सलाह पर कोविशील्ड टीके की दो डोज लगवाने के बीच के समय को 6-8 हफ्ते से बढ़ाकर 12-16 हफ्ते कर दिया है. अमेरिका के चीफ मेडिकल एडवाइजर डॉ एंथनी फाउची ने केंद्र के इस फैसले को उचित दृष्टिकोण करार दिया है. डॉ एंथनी फाउची ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "जब आप बहुत मुश्किल स्थिति में होते हैं और जिस तरह से आप भारत में होते हैं, आपको कोशिश होनी चाहिए कि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्दी से जल्दी टीका लगवा सकें, उनका पता लगा सकें. इसलिए मेरा मानना है कि यह एक उचित दृष्टिकोण है."More Related News