
कोविशील्ड की 2 डोज के बीच अंतराल वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर बढ़ा, बोले केंद्रीय पैनल के प्रमुख
NDTV India
सरकार ने 13 मई को कोविड-19 कार्य समूह (COVID-19 Working Group) की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए कोविशील्ड (Covishield ) की दो डोज के बीच समयांतराल बढ़ाया था.
केंद्र सरकार ने कहा है कि कोविशील्ड की दो डोज (Covishield ) के बीच समयांतराल 6-8 हफ्ते की जगह 12 से 16 हफ्ते करने का फैसला वैज्ञानिक साक्ष्यों औऱ तथ्यों पर आधारित है. सरकार ने 13 मई को कहा था कि उसने कोविड-19 कार्य समूह (COVID-19 Working Group) की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए ऐसा किया है. नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (NTAGI) के चेयरमैन एनके अरोरा ने भी मंगलवार को स्पष्ट किया किया कि दो खुराक के बीच अंतराल बढ़ाने का निर्णय वैज्ञानिक साक्ष्यों पर आधारित है और पूरी तरह पारदर्शी है.More Related News