
कोविशील्ड की सिंगल डोज ‘डेल्टा’ के खिलाफ 61% प्रभावी, खुराकों के बीच अंतराल की होगी समीक्षा- पैनल प्रमुख
ABP News
अरोड़ा ने कहा- हमने महसूस किया कि हमें अंतराल को चार सप्ताह से बढ़ाकर आठ सप्ताह करना चाहिए, क्योंकि अध्ययनों से पता चला है कि चार सप्ताह के अंतराल पर टीका लगाने पर यह लगभग 57 प्रतिशत प्रभावशाली होता है, जबकि आठ सप्ताह के अंतराल पर यह लगभग 60% तक प्रभावशाली होता है.
नई दिल्ली: सरकार के राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के कोविड-19 संबंधी कार्यसमूह के प्रमुख डॉ. एन के अरोड़ा ने कहा है कि कोविशील्ड की सिंगल डोज ‘डेल्टा’ के खिलाफ 61% प्रभावी है. कोविशील्ड की खुराकों के बीच अंतराल को लेकर हो रही बहस पर उन्होंने कहा कि हम इसकी समीक्षा करेंगे और नए आंकड़ों के आधार पर उचित कदम उठाएंगे. वैज्ञानिक आधार पर लिया गया था अंतराल बढ़ाने का फैसला- अरोड़ाMore Related News