कोविन पर आयी स्पुतनिक वैक्सीन, डॉ. डॉ रेड्डीज ने अपोलो के साथ किया करार, 1250 रुपये होगी कीमत
ABP News
डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और अपोलो हॉस्पिटल ने स्पुतनिक- वी के साथ कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने के लिए आपस में गठजोड़ किया है. टीकाकरण कार्यक्रम के पहले चरण की शुरुआत अपोलो के केंद्रों में सोमवार को हैदराबाद में होगी.
नई दिल्ली: रूसी कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक-वी ने डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ CoWin कोविड-19 टीकाकरण मंच पर अपनी शुरुआत की. बता दें, अपोलो हॉस्पिटल और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने सोमवार को कहा कि उन्होंने स्पुतनिक- वी के साथ कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने के लिए आपस में गठजोड़ किया है. एक बयान के मुताबिक टीकाकरण कार्यक्रम के पहले चरण की शुरुआत अपोलो के केंद्रों में सोमवार को हैदराबाद में और इसके बाद मंगलवार (18 मई) को विशाखापत्तनम में होगी. इसके बाद टीकाकरण कार्यक्रम का विस्तार दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता और पुणे में किया जाएगा.More Related News