कोविड: 4 राज्यों में रोजाना 100 से ज्यादा मौत पर केंद्र चिंतित, 19 राज्यों में सिंगल डिजिट में आंकड़ा
NDTV India
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने COVID-19 पर मंत्रियों के समूह (GOM) की 29वीं बैठक की अध्यक्षता की. जीओएम ने कोविड के उचित व्यवहार के महत्व को दोहराया. हर्षवर्धन ने कहा कि दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है.
देश के चार राज्यों में कोरोना (Coronavirus) से हो रही रोजाना मौतों पर केंद्र सरकार ने चिंता जताई है. ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) की आज हुई बैठक में बताया गया कि चार राज्य रोजाना 100 से ज्यादा मौत रिपोर्ट कर रहे हैं. ये चार राज्य केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु हैं, जहां प्रतिदिन सौ से अधिक मौत के मामले सामने आ रहे हैं.More Related News