
कोविड-19: 41 दिनों बाद दो लाख से कम 196,427 नए मामले और 3,511 लोगों की मौत हुई
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 26,948,874 हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 307,231 है. विश्व में संक्रमण के कुल 16.73 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आए हैं और 34.73 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
इससे पहले 14 अप्रैल को एक दिन में संक्रमण के 184,372 नए मामले सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 3,511 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 307,231 हो गई. देश में 21 दिन बाद मौत के इतने कम मामले सामने आए हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो 28 अप्रैल के बाद से यह लगातार 27वां दिन है, जब एक दिन में तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. साथ ही 21 अप्रैल के बाद से लगातार 33वां दिन है, जब एक दिन में मरने वालों की संख्या दो हजार का आंकड़ा पार गई. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 2,586,782 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 9.60 प्रतिशत है. देश में कुल 24,054,861 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 89.26 प्रतिशत है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.14 प्रतिशत है.More Related News