
कोविड-19 से मणिपुर बीजेपी अध्यक्ष एस. टिकेन्द्र का इंफाल के अस्पताल में निधन
ABP News
कोरोना के चलते गुरुवार को मणिपुर बीजेपी अध्यक्ष प्रोफेसर एस. टिकेन्द्र सिंह का निधन हो गया.
कोरोना का संक्रमण देश में बेकाबू रफ्तार के साथ बढ़ता जा रहा है. इसकी जद में आकर लगातार राजेनता भी दम तोड़ रहे हैं. कोविड-19 के चलते गुरुवार को मणिपुर बीजेपी अध्यक्ष प्रोफेसर एस. टिकेन्द्र सिंह का निधन हो गया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एस. टिकेन्द्र सिंह का इंफाल के शिजा अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा था, जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली. गौरतलब है कि मणिपुर में भी लगातार कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. एक दिन पहले बुधवार को मणिपुर में कोरोना के 666 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 17 लोगों की यहां पर मौत हो गई. हालांकि, 358 लोगों इस दौरान कोरोना से ठीक भी हुए. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, मणिपुर में बुधवार को कोरोना के सक्रिय मामले 5 हजार 2,72 थे.More Related News