
कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों के लिवर और लंग्स में पस भरने के असामान्य मामले, एक की मौत
NDTV India
सर गंगा राम अस्पताल के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एंड पैन्क्रियाटिकोबिलरी साइंसेज के चेयरमैन प्रोफेसर अनिल अरोड़ा के अनुसार, हमने देखा कि मरीजों में कोविड से 22 दिन के अंदर ठीक होने के बाद जो प्रतिरक्षात्मक (इम्यूनोकम्पीटेंट) थे, उनके लिवर के दोनों हिस्से बहुत ज्यादा मवाद से भरे हुए थे, जिन्हें तुरंत ड्रेनेज और अस्पताल में भर्ती करने की अतिशीघ्र आवश्यकता थी.
COVID-19 के इलाज में स्टेरॉयड के उपयोग से ठीक हुए मरीज़ों के लिवर में मवाद बनने की बात सामने आई है. नई दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में ऐसे 14 रोगी आए थे जो कोविड के ठीक हो चुके थे लेकिन उनके फेफड़ों के बड़े क्षेत्रों में मवाद बन रहा था. डॉक्टरों ने इसके पीछे खराब पोषण और स्टेरॉयड का उपयोग को संभावित कारण बताया है. डॉक्टर्स की टीम ने उनमें से 13 मरीजों की जान बचा ली जबकि एक की मौत हो गई.More Related News