
कोविड-19 से कामकाजी महिलाओं के करियर पर पड़ा बुरा असर, बेरोजगारी दर बढ़ी : सर्वेक्षण
NDTV India
बबल ए.आई द्वारा जनवरी 2021 से पिछले दो महीने में करवाए गए सर्वेक्षण की रिपोर्ट बताती है कि सर्वेक्षण के दायरे में आई 55 फीसदी से अधिक महिलाएं अब अपनी सेहत, फिटनेस और उत्साह पर ध्यान दे रही हैं और साथ ही इसके बारे में अपनी दोस्तों के बीच जानकारी और चिंताएं भी अधिक खुलकर साझा कर रही हैं.
Covid-19 Pandemic : कोविड-19 के कारण बहुत सी भारतीय महिलाओं को अपना कैरियर बीच में छोड़ना पड़ा है. एक सर्वेक्षण रिपोर्ट कहती है कि कार्यस्थलों पर 71 फीसदी कामकाजी पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की मौजूदगी दर अब केवल 11 प्रतिशत रह गई है. कार्यस्थलों पर इतनी कम महिलाओं के साथ महिलाओं में बेरोजगारी की दर पुरुषों के 6 फीसदी के मुकाबले 17 फीसदी हो गई है.सर्वेक्षण में एक दिलचस्प बात यह भी सामने आई है कि जनवरी से लेकर फरवरी तक के दो महीनों के दौरान औसतन एक महिला ने 18 बार से अधिक ‘सॉरी' शब्द का इस्तेमाल किया. इसके बाद औसतन एक महिला ने 16 बार ‘लव' और 15 बार ‘हूं' कहा.सर्वेक्षण में यह बात भी सामने आई है कि कोविड-19 के दौर से निकलने के लिए संघर्ष कर रही महिलाएं अब अपनी सेहत पर अधिक ध्यान देने के साथ ही कोई कारोबार शुरू कर आत्मनिर्भरता हासिल करने व उद्यमी बनने के सपने देख रही हैं .More Related News