
कोविड-19: संक्रमण के 99 नए मामले सामने आए, एक मरीज़ की मौत
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 4,46,82,437 मामले सामने आए हैं और मृतक संख्या 5,30,739 है. विश्व में संक्रमण के 66.98 करोड़ से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 68.20 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.
नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 99 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,82,437 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,896 है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 5,30,739 हो गई.
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 66,98,27,489 हो गए हैं और इस संक्रमण के चलते दुनियाभर में अब तक 68,20,625 लोगों की मौत हो चुकी है.
संक्रमण की दैनिक दर 0.10 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत है. कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,896 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है.