कोविड 19 संक्रमण के 27,553 नए मामले दर्ज, ओमीक्रॉन वैरिएंट के केस 1500 के पार
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 3,48,89,132 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 4,81,770 हो चुकी है. विश्व में संक्रमण के 28.92 करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं और 54.40 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.
महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन संक्रमण के सबसे अधिक 460 मामले सामने आए हैं और इसके बाद दिल्ली में 351, गुजरात में 136, तमिलनाडु में 117 और केरल में 109 मामले सामने आए हैं.
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बीते एक दिन में 27,553 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 3,48,89,132 हो गए हैं. इसके साथ ही इस दौरान 284 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,81,770 हो गई है.
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 28,92,93,171 हो गए हैं और अब तक 54,40,643 लोगों की जान जा चुकी है.
मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मामले बढ़कर 1,22,801 हो गए हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.35 प्रतिशत है. इसने कहा कि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.27 प्रतिशत है.