
कोविड-19 संक्रमण के बीते एक दिन में 44,643 नए मामले और 464 मरीज़ों की मौत
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3,18,56,757 पर पहुंच गई है, जबकि 4,26,754 लोग इस महामारी के कारण अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं. विश्व में संक्रमण के 20.09 करोड़ से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और 42.67 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बीते एक दिन में 464 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,26,754 हो गई है. उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों की 1.30 प्रतिशत है. कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों की दर 97.36 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 3,083 की वृद्धि हुई है. मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार को कोविड-19 का पता लगाने के लिए 16,40,287 नमूनों की जांच की गई और इसी के साथ अभी तक महामारी का पता लगाने के लिए देश में हुए कुल नमूनों की जांच की संख्या 47,65,33,650 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 2.72 प्रतिशत है. पिछले 11 दिनों से यह तीन प्रतिशत से कम रही है. साप्ताहिक संक्रमण दर 2.41 प्रतिशत दर्ज की गई.More Related News