![कोविड-19 संक्रमण के बीते एक दिन में 41,195 नए मामले आए और 490 लोगों ने जान गंवाई](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/04/Coronavirus-PTI.jpg)
कोविड-19 संक्रमण के बीते एक दिन में 41,195 नए मामले आए और 490 लोगों ने जान गंवाई
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 3,20,77,706 हो गए हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 4,29,669 पहुंच गई है. विश्व में संक्रमण के कुल 20,47,35,347 दर्ज किए गए हैं, जब अब तक 43,24,587 लोगों की जान जा चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 490 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,29,669 हो गई. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 20,47,35,347 हो गए हैं और अब तक 43,24,587 लोगों की जान जा चुकी है. भारत में उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार पांच दिनों तक गिरावट रहने के बाद वृद्धि दर्ज की गई है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.21 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 97.45 प्रतिशत है. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,636 मामलों की वृद्धि हुई है. बुधवार को कोविड-19 के लिए 21,24,953 नमूनों की जांच की गई. इसी के साथ ही अब तक इस बीमारी का पता लगाने के लिए जांच किए गए नमूनों की संख्या 48,73,70,196 हो गई है.More Related News