
कोविड-19 संक्रमण के बीते एक दिन में 30,941 नए मामले और 350 लोगों की मौत हुई
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,27,68,880 हो गए हैं और मृतक संख्या 4,38,560 पहुंच गई है. दुनिया में संक्रमण के 21.71 करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि जान गंवाने वालों का आंकड़ा 45.10 हो चुका है.
नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 30,941 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,27,68,880 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 3,70,640 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में संक्रमण से 350 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,38,560 हो गई. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,71,19,281 हो गए हैं और अब तक 45,10,202 लोगों की जान जा चुकी है. भारत में अभी 3,70,640 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.13 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.53 प्रतिशत है.More Related News