![कोविड-19: संक्रमण के कुल मामले दो करोड़ के पार, 357,229 केस दर्ज और 3,449 लोगों की मौत](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/05/Coronavirus-Reuters-1.jpg)
कोविड-19: संक्रमण के कुल मामले दो करोड़ के पार, 357,229 केस दर्ज और 3,449 लोगों की मौत
The Wire
भारत में कोविड संक्रमण के मामले 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे. 107 दिन बाद पांच अप्रैल को मामले 1.25 करोड़ पर पहुंच गए. हालांकि महामारी के मामलों को 1.5 करोड़ का आंकड़ा पार करने में महज 15 दिन लगे और 1.5 करोड़ से दो करोड़ के पार होने में भी सिर्फ़ 15 दिन लगे. विश्व में संक्रमण के कुल मामले 15.35 करोड़ से ज़्यादा है और 32.14 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के मामले दो करोड़ का आंकड़ा पार कर गए हैं और महज 15 दिनों में संक्रमण के 50 लाख से अधिक मामले आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के एक दिन में 357,229 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 20,282,833 पर पहुंच गए, जबकि 3,449 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 222,408 पर पहुंच गई है. 28 अप्रैल के बाद से यह लगातार सातवां दिन है, जब एक दिन में तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. साथ ही 21 अप्रैल के बाद से लगातार 14वां दिन है, जब एक दिन में मरने वालों की संख्या दो हजार का आंकड़ा पार गई. आंकड़ों पर गौर करें तो देश में 23 अप्रैल के बाद से ये लगातार 12वां दिन है, जब देश में तीन लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. 15 अप्रैल से लगातार 20वें दिन संक्रमण के दो लाख से अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं.More Related News