कोविड-19 संक्रमण के एक दिन में 38,628 नए मामले और 617 लोगों ने जान गंवाई
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,18,95,385 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 4,27,371 पर पहुंच गया है. दुनिया भर में संक्रमण के मामले 20.17 करोड़ से ज़्यादा हो चुके हैं और 42.78 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 4,12,153 हो गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.29 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.37 प्रतिशत है. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,006 की गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को संक्रमण का पता लगाने के लिए 17,50,081 नमूनों की जांच की गई, जिससे अभी तक जांचे गए नमूनों की संख्या 47,83,16,964 पहुंच गई है. दैनिक संक्रमण दर 2.21 प्रतिशत दर्ज की गई. यह पिछले 12 दिनों से तीन प्रतिशत से कम रही है. साप्ताहिक संक्रमण दर 2.39 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, इस महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,10,55,861 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है. देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 50.10 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी हैं.More Related News