
कोविड-19 वैक्सीन लगवाने पर इस जगह है लकी ड्रा जीतने का मौका, इनाम में हैं महंगे सामान
ABP News
चेन्नई के नजदीक मछुआरों की बस्ती में गैर सरकारी संगठनों के एक समूह ने टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए इनाम की पेशकश कर रहा है. लकी ड्रॉ में वैक्सीन का डोज लगवाने पर वाशिंग मशीन, बाइक, सोने के सिक्के जीतने का मौका दिया गया है.
गैर सरकारी संगठनों के समूह ने लोगों में वैक्सीन संकोच दूर करने और टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने का अनोखा रास्ता निकाला है. उसके लिए वैक्सीन को न सिर्फ मुफ्त रखा गया है बल्कि अगर आप भाग्यशाली हुए तो इनाम में सोने के सिक्के, बाइक, वाशिंग मशीन और कई घरेलू सामान भी जीत सकते हैं. वैक्सीन लगवाने पर आकर्षक इनाम जीतने का मौकाMore Related News