कोविड-19 वैक्सीन लगवाने का जल्द लें फैसला, व्हाइट हाउस के वरिष्ठ कोविड-19 सलाहकार का बयान
ABP News
भारत कोविड-19 की वैक्सीन की कमी का सामना कर रहा है जबकि देश खतरनाक दूसरी लहर से गुजर रहा है. बुधवार को संक्रमण के चलते एक दिन में सबसे ज्यादा 4,200 मौत के आंकड़े दर्ज किए गए थे. अमेरिका में व्हाइट हाउस के सीनियर अधिकारी ने वैक्सीन के प्रति फैसला नहीं कर पानेवालों को भारत की तरफ देखने की सलाह दी है.
कोई भी अमेरिकी जिसने कोविड-19 लगवाने के बारे में फैसला नहीं किया है, उसे 'भारत की तरफ' देखना चाहिए. ये कहना है बाइडेन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी का. व्हाइट हाउस में कोविड-19 रिस्पॉन्स के वरिष्ठ सलाहकार एंडी स्लाविट ने बुधवार को कहा कि आम जनता को अमेरिका में गिरे रुझान का एशियाई देश में देखी गई वृद्धि से तुलना करना चाहिए. बुधवार को भारत में एक दिन में सबसे अधिक मौत का आंकड़ा दर्ज किया गया, जबकि अमेरिका में सात दिन में रोजाना का औसत 619 मौत की संख्या सामने आई, ये तादाद पिछले साल 6 जुलाई से सबसे कम थी. उन्होंने कहा, "डेटा को देखिए, भारत को देखिए और नतीजों को समझिए कि क्या होता है जब आप टीकाकरण नहीं कराते हैं." कोविड-19 की वैक्सीन से संकोच करनेवालों को सलाहMore Related News