कोविड-19: लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 2.60 लाख से अधिक नए मामले, 402 लोगों की मौत
The Wire
देश में बीते एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,68,833 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 3,68,50,962 हो गई है. इनमें ओमीक्रॉन के 6,041 मामले हैं. विश्वभर में संक्रमण के 32.32 करोड़ से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और इसके चलते 55.29 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.
नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,68,833 नए मामले आने से कुल मामलों की संख्या 3,68,50,962 हो गई है. इनमें कोरोना वायरस के स्वरूप ओमीक्रॉन के 6,041 मामले भी हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली. संक्रमण से 402 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,85,752 हो गई है. मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है.
इस बीच, अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 32,32,72,813 हो गए हैं और अब तक 55,29,154 लोगों की जान जा चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, अब तक वायरस के ओमीक्रॉन स्वरूप के 6041 मामलों की पुष्टि हुई है जिसमें शुक्रवार से 5.01 प्रतिशत की वृद्धि आई है.