![कोविड-19: लगातार दूसरे दिन दो लाख से अधिक नए मामले आए, सर्वाधिक 217,353 केस दर्ज](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/04/Coronavirus-Reuters-4-e1618563373261.jpg)
कोविड-19: लगातार दूसरे दिन दो लाख से अधिक नए मामले आए, सर्वाधिक 217,353 केस दर्ज
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1.42 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि बीते एक दिन में संक्रमण से 1,185 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1.74 लाख से अधिक हो चुकी है. विश्व में संक्रमण के 13.91 करोड़ से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 29.86 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 217,353 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 14,291,917 हो गई है और इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 15 लाख के पार चली गई है. देश में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के दो लाख से अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं. 11 अप्रैल के बाद यह लगातार छठा दिन है, जब देश में एक दिन में 1.5 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. इसके अलावा सात अप्रैल के बाद यह लगातार 10वां दिन है, जब एक लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 1,185 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 174,308 हो गई है. देश में 19 सितंबर 2020 के बाद से एक दिन में सर्वाधिक लोग मारे गए हैं. संक्रमण के मामलों में लगातार 37वें दिन वृद्धि हुई है. देश में उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,569,743 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 10.98 प्रतिशत है जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर घट कर 87.80 प्रतिशत हो गई है.More Related News