
कोविड-19: रेमडेसिविर वितरण अभियान के ख़िलाफ़ गुजरात भाजपा अध्यक्ष और अन्य को नोटिस
The Wire
रेमडेसिविर इंजेक्शन की जमाखारी और वितरण के आरोप में गुजरात हाईकोर्ट ने विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धानाणी की याचिका पर राज्य भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल, विधायक हर्ष सांघवी और अन्य को नोटिस जारी किया है. भाजपा ने सूरत कार्यालय से ये इंजेक्शन मुफ़्त बांटने का अभियान दस अप्रैल से शुरू किया था.
अहमदाबाद: गुजरात हाईकोर्ट ने भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल और विजय रूपाणी सरकार को रेमडेसिविर इंजेक्शन की खरीद और इसके वितरण के संबंध में मंगलवार को नोटिस जारी किए. रेमडेसिविर इंजेक्शन संक्रमण के उपचार में काम आता है. दरअसल राज्य भाजपा ने पार्टी के सूरत कार्यालय से इंजेक्शन की पांच हजार वायल (इंजेक्शन की शीशियां) नि:शुल्क बांटने का अभियान दस अप्रैल से शुरू किया था. विधानसभा में विपक्ष के नेता और अमरेली से कांग्रेस विधायक परेश धानाणी ने इस संबंध में याचिका दाखिल की, जिसे न्यायाधीश जस्टिस सोनिया गोकानी और जस्टिस वैभव नानावटी की पीठ ने स्वीकार करते हुए सूरत से भाजपा विधायक हर्ष सांघवी और जिलाधिकारी को भी नोटिस जारी किए.More Related News