कोविड-19: #रिज़ाइनमोदी को अस्थायी तौर पर ब्लॉक करने के बाद फेसबुक ने फ़िर बहाल किया
The Wire
फेसबुक ने बृहस्पतिवार की सुबह एक बयान जारी करते हुए कहा कि उसने ग़लती से उस हैशटैग को बाधित किया, जिसमें प्रधानमंत्री के इस्तीफ़े (#ResignModi) की मांग की जा रही है. कंपनी ने स्पष्ट किया कि यह मोदी सरकार के आदेश पर नहीं किया गया.
नई दिल्ली: बुधवार की रात फेसबुक ने दुनियाभर के अपने उपभोक्ताओं को अस्थायी तौर पर रिजाइनमोदी हैशटैग (#ResignModi) वाले कंटेंट को सर्च करने से रोक दिया था. This hashtag has been restored and we are looking into what happened. हालांकि, विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर लोगों द्वारा नाराजगी जताए जाने पर कुछ घंटे बाद ही फेसबुक ने हैशटैग और उससे जुड़े कंटेंट को बहाल कर दिया. — Andy Stone (@andymstone) April 28, 2021 इसके बाद विवाद पर एक संक्षिप्त प्रतिक्रिया देते हुए फेसबुक के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने कहा कि फेसबुक देख रहा है कि क्या हुआ था. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘इस हैशटैग को बहाल कर दिया गया है और हम देख रहे हैं कि क्या हुआ था.’More Related News