
कोविड-19: महाराष्ट्र में संक्रमण के आंकड़ों का पुन: मिलान, देश में एक दिन में मौत के 3,998 मामले
The Wire
भारत में कोरोना वायरस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 418,480 हो गई. महाराष्ट्र के 14वीं बार संक्रमण के आंकड़ों का पुनः मिलान करने के कारण एक दिन में मौत के 3,998 मामले सामने आए हैं. इसी तरह एक दिन में संक्रमण के 42,015 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 31,216,337 हो गई है. विश्व में संक्रमण के कुल मामले 19.14 करोड़ से ज़्यादा हैं और मरने वालों का आंकड़ा 41 लाख के पार चला गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में संक्रमण के 42,015 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 31,216,337 हो गई. मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र ने 14वीं बार राज्य में संक्रमण के आंकड़ों का मिलान किया, जिससे राज्य में संक्रमण के मामले 2,479 और उससे हुई मौत के मामलों की संख्या 3,509 बढ़ गई. आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 407,170 हो गई, जो कुल मामलों का 1.30 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 1,040 की बढ़ोतरी हुई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.36 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 449,193,273 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 1,852,140 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई.More Related News