कोविड-19 महामारी के दौरान प्रेगनेन्ट महिलाएं कैसे करें देखभाल? सुरक्षित रहने के हैं ये टिप्स
ABP News
वायरस के संपर्क में आने से बचने के लिए प्रेगनेन्ट महिलाओं को खुद की और अजन्मे बच्चे की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी एहतियाती उपाय अपनाने चाहिए. उनके लिए सावधानी बरतने की कुछ टिप्स बताई जा रही है.
कोरोना वायरस से फैली महामारी ने दुनिया भर में लोगों की जिंदगी को प्रभावित किया है. उसने हमारे जीने के तरीके और रोजाना की आदतों को पूरी तरह बदल कर रख दिया है. स्वाभाविक है, इस महामारी के प्रभाव से प्रेगनेन्ट महिलाएं भी अछूती नहीं रहीं. ऐसे मुश्किल हालात में खुद की देखभाल करना चुनौतीपूर्ण काम है. मां और बच्चे दोनों के लिए वायरस के प्रभाव की चिंता होना लाजिमी है. आपके पास ताजा जानकारी और सूचना है, तो आप चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करना आसान हो जाता है. आप जरूरी एहतियाती उपाय और सावधानी बरत कर वायरस से खुद की और अजन्मे बच्चे की सुरक्षा कर सकती हैं. कुल मिलाकर, प्रेगनेन्ट महिलाओं को कोविड-19 का जोखिम कम है. लेकिन वायरस अभी नया है और इस सिलसिले में डेटा की भी कमी है. ज्यादातर मामलों में प्रेगनेन्ट महिलाएं एसिम्पटोमैटिक पाई गई हैं. एसिम्पटोमैटिक में से भी अधिकतर महिलाओं को हल्का या मध्यम जुकाम, फ्लू, खांसी और बुखार जैसे लक्षणों का अनुभव हुआ. वर्तमान में, कोविड-19 के सिलसिले में डेटा नहीं है जो बताए कि मिसकैरेज का ज्यादा खतरा है या वायरस बच्चे में खराबी का कारण बन सकता है.More Related News