कोविड-19 महामारी का तीसरा साल शुरू, दुनिया में अब तक क़रीब 60 लाख लोगों ने गंवाई जान
The Wire
भारत में बीते एक दिन में कोविड-19 के 4,362 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,29,67,315 हो गई है और इस अवधि में 66 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 5,15,102 पहुंच गया है. विश्व में संक्रमण के कुल मामले 44.62 करोड़ से अधिक हो गए हैं. बैंकॉक/नई दिल्ली: कोविड-19
बैंकॉक/नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी का यह तीसरा साल शुरू हो गया है और कोरोना वायरस का संक्रमण अब तक आधिकारिक रूप से करीब 60 लाख लोगों की जान ले चुका है.
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से सोमवार सुबह तक संकलित किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 से दुनिया में अब तक 59,99,218 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 44,62,78,989 हो गए हैं
महामारी से करीब दो साल से बचे प्रशांत महासागर के दूरस्थ द्वीप वायरस के अधिक संक्रामक ओमीक्रॉन स्वरूप की चपेट में आ रहे हैं और वहां पर पहली लहर और मौत दर्ज की गई है.
हांगकांग में भी जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ने के बाद पूरी 75 लाख की आबादी की महीने में तीन बार जांच की जा रही है और यह स्वायत्त क्षेत्र चीन की ‘कोविड बिल्कुल नहीं’ की नीति की जरूरत महसूस कर रहा है.