कोविड-19 महामारीः भारत में अब तक 4,48,573 लोगों की मौत, अमेरिका में मृतक संख्या सात लाख के पार
The Wire
भारत में कोविड वायरस संक्रमण के बीते एक दिन में 24,354 नए मामले सामने आने से कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,37,91,061 पर पहुंच गई है. देश में बीते 24 घंटे के दौरान 234 लोगों की मौत हुई है. विश्व में संक्रमण के 23.42 करोड़ ज़्यादा मामले सामने आए हैं और अब तक 47.91 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 234 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,48,573 पर पहुंच गई है.
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,42,95,412 हो गए हैं और अब तक 47,91,995 लोगों की जान जा चुकी है.
इस बीच इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देश अमेरिका में मरने वालों का आंकड़ा सात लाख के पार हो गया है. इस देश में अब तक 7,00,320 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के कुल 4,36,19,754 मामले दर्ज किए गए हैं.
अमेरिका में डेल्टा स्वरूप के कारण मृतकों की संख्या 6,00,000 से 7,00,000 पहुंचने में महज साढ़े तीन महीने का वक्त लगा.