कोविड-19 मरीजों पर स्टेरॉयड के इलाज की एडवायजरी जारी, डायबिटीज इंडिया ने डॉक्टरों को दिया सुझाव
ABP News
एडवायजरी में कहा गया, 'जब स्टेरयॉड इस्तेमाल किया जाता है, तो जरूरी है कि जोखिम-फायदे के प्रतिशत को समझा जाए और ब्लड ग्लूकोज की वृद्धि को नियंत्रित करने को सीखा जाए.'
डायबिटीज पर भारतीय टास्क फोर्स 'डायबिटीज इंडिया' ने डॉक्टरों के लिए एडवायजरी दस्तावेज जारी किया है. ये दस्तावेज कोविड-19 मरीजों के स्टेरॉयड से हायपर ग्लाईसीमिया यानी हाई ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने की कई रणनीतियों पर है. स्टेरॉयड के प्रभाव को स्पष्ट करते हुए एडयावजरी में कहा गया, "मध्यम से गंभीर संक्रमण में कोविड-19 मरीजों के लिए ये जीवन रक्षक है, लेकिन उसका औषधीय असर ब्लड में ग्लूकोज को बढ़ा देता है और रोकथाम में अतिरिक्त चुनौतियां पेश करता है." दस्तावेज हायपर ग्लाईसीमिया और स्टेरयॉड पर जागरुकता, हाई ब्लड ग्लूकोज लेवल के बुरे प्रभाव और डिसचार्ज के समय सलाह उपलब्ध कराता है. डायबिटीजइंडिया ने जारी की एडवायजरी दस्तावेजMore Related News