
कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए प्लाज्मा थेरेपी का नहीं हो सकेगा इस्तेमाल, चिकित्सीय प्रबंधन दिशा-निर्देशों से हटाया गया
ABP News
आईसीएमआर का कहना है कि कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए प्लाज्मा थेरेपी उपयोगी नहीं है. ऐसे में चिकित्सीय प्रबंधन दिशा-निर्देशों से हटा दिया गया है.
नई दिल्ली: प्लाज्मा थेरपी को चिकित्सीय प्रबंधन दिशा-निर्देशों से हटा दिया गया है. इस संबंध में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने जानकारी दी है. प्लाज्मा थेरपी बीमारी की गंभीरता या मौत की संभावना को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे पहले शनिवार को सूत्रों ने बताया था कि कोविड-19 संबंधी आईसीएमआर की राष्ट्रीय कार्यबल की बैठक में सभी सदस्य इस पक्ष में थे कि कोविड-19 के वयस्क मरीजों के उपचार प्रबंधन संबंधी चिकित्सीय दिशा-निर्देशों से प्लाज्मा पद्धति के इस्तेमाल को हटाया जाना चाहिए क्योंकि यह प्रभावी नहीं है और कई मामलों में इसका अनुचित रूप से इस्तेमाल किया गया है.More Related News