कोविड-19 मरीज़ लापता: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अस्पताल और ज़िला प्रशासन को फ़टकार लगाई
The Wire
इलाहाबाद के टीबी सप्रू अस्पताल का मामला. कोरोना के एक मरीज़ अस्पताल से बीते आठ मई से लापता हैं. हाईकोर्ट की पीठ ने ज़िला प्रशासन की खिंचाई करते हुए कहा कि न तो ज़िला प्रशासन, न ही पुलिस और न ही अस्पताल प्रशासन मरीज़ के लापता होने पर गंभीर दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनकी लापता रिपोर्ट दर्ज हुए तीन महीने से अधिक समय हो गया है.
लखनऊः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अस्पताल से कोविड-19 मरीज के लापता होने के बाद शहर के एक अस्पताल और जिला प्रशासन के अधिकारियों को फटकार लगाई है. यह मरीज आठ मई से लापता है और अभी तक इसका कोई पता नहीं चल पाया है. हाईकोर्ट की दो जजों की पीठ ने राज्य सरकार को लापता मरीज का पता लगाने और उसे सुनवाई की अगली तारीख तक पेश करने का निर्देश दिया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, लापता मरीज रामलाल यादव नई दिल्ली के विद्युत विभाग में जूनियर इंजीनियर हैं. उनके एक संबंधी की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने गुरुवार को कहा कि यह मामला गंभीर है. अदालत ने घोर लापरवाही दिखाने के लिए प्रथमदृष्टया अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों की आलोचना की.More Related News