कोविड-19: भारत में 81 दिन बाद संक्रमण के 60,000 से कम नए मामले सामने आए
The Wire
भारत में बीते एक दिन में संक्रमण के 58,419 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 29,881,965 हो गई है. इस दौरान 1,576 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 386,713 पर पहुंच गई है. विश्व में संक्रमण के 17.82 करोड़ से ज़्यादा मामले हैं और 38.60 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. सर्वाधिक प्रभावित तीसरे देश ब्राज़ील में जान गंवाने वालों का आंकड़ा पांच लाख के पार कर गया है.
नई दिल्ली: भारत में 81 दिन बाद कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 60,000 से कम दर्ज किए गए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 29,881,965 हो गई है. इसके साथ ही अब उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 729,243 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आकंड़ों के अनुसार, एक दिन या 24 घंटे में संक्रमण के 58,419 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में महामारी से 1,576 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 386,713 हो गई है. मौत के नए मामले 63 दिन में सबसे कम हैं. रविवार सुबह आठ बजे तक के जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 729,243 रह गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.44 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 96.27 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 30,776 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं. देश में शनिवार को 1,811,446 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. इसके साथ ही अब तक महामारी का पता लगाने के लिए कुल 391,019,083 नमूनों की जांच की जा चुकी है.More Related News