
कोविड-19: भारत में संक्रमण के मामले 2.8 करोड़ से अधिक, विश्व में कुल केस 17 करोड़ के पार
The Wire
भारत में 50 दिन बाद बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस महामारी के सबसे कम 152,734 नए मामले आए हैं. इस अवधि में 3,128 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 329,100 हो गई है. वहीं, विश्व में अब तक 35.41 लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
नई दिल्ली: भारत में 50 दिन बाद कोविड-19 के सबसे कम 152,734 नए मामले सामने आए और देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 28,047,534 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या भी कम होकर 2,026,092 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 3,128 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 329,100 हो गई. आंकड़ों पर गौर करें तो 28 अप्रैल के बाद से यह लगातार 33वां दिन है, जब एक दिन में तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 18वें दिन संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या नए मामलों से अधिक रही. देश में अभी तक 25,692,342 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिनमें से 238,022 लोग पिछले 24 घंटे में ठीक हुए.More Related News