![कोविड-19: भारत में एक दिन में 41,806 नए मामले सामने आए, 581 लोगों की मौत](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2020/09/Coronavirus-Rajasthan-PTI.jpg)
कोविड-19: भारत में एक दिन में 41,806 नए मामले सामने आए, 581 लोगों की मौत
The Wire
देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या बढ़ी है. कुल मामले 3.09 करोड़ हो गए हैं और संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,11,989 हो गई है. वहीं, दुनियाभर में मामले 18.83 करोड़ से ज़्यादा हो गए हैं और 40.57 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: भारत में 41,806 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,09,87,880 पर पहुंच गई. जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,32,041 हो गई है. वहीं, 581 और मरीजों के मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 411,989 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे तक अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,095 मामलों की वृद्धि हुई है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों की 1.39 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.28 प्रतिशत है. मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के लिए 19,43,488 नमूनों की जांच की गई, जिससे अभी तक देश में इस महामारी का पता लगाने के लिए किए गए नमूनों की जांच की संख्या 43,80,11,985 हो गई है जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.15 प्रतिशत दर्ज की गई. यह लगातार 24 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर 2.21 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,01,43,850 हो गई है जबकि मृत्यु दर बढ़कर 1.39 प्रतिशत हो गई है. देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 39.13 करोड़ खुराक लगाई गई हैं.More Related News