कोविड-19: भारत में एक दिन में आए 35,342 नए मामले, 483 लोगों ने जान गंवाई
The Wire
भारत में अब तक कोविड-19 के कुल मामले 3.12 करोड़ से अधिक हो चुके हैं और 4,19,470 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, दुनियाभर में 19.25 करोड़ से ज़्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 41.35 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 35,342 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,12,93,062 हो गई. वहीं, 483 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,19,470 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,05,513 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.3 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 3,881 कमी आई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.36 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 45,29,39,545 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 16,68,561 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई. देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.12 प्रतिशत है. यह पिछले 32 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम है. नमूनों में संक्रमण की पुष्टि की साप्ताहिक दर 2.14 प्रतिशत है. अभी तक कुल 3,04,68,079 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है.More Related News