![कोविड-19: भारत में एक दिन में 51,667 नए मामले आए, दुनियाभर में 18 करोड़ के पार](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/06/Unlock1_18_20200508_402_602.jpg)
कोविड-19: भारत में एक दिन में 51,667 नए मामले आए, दुनियाभर में 18 करोड़ के पार
The Wire
देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,01,34,445 हो गई है और एक दिन में 1,329 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 3,93 लाख से अधिक हो गई. वहीं, दुनियाभर में कुल मामलों की संख्या अठारह करोड़ के पार हो चुकी है और अब तक 39,00,372 लोगों की जान जा चुकी है.
नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 51,667 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,01,34,445 हो गई. वहीं, नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर कम होकर तीन प्रतिशत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, देश में 1,329 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,93,310 हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 6,12,868 हो गई है, जो कुल मामलों का 2.03 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 14,189 की कमी आई है. संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 43वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही. देश में अभी तक कुल 2,91,28,267 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.More Related News