कोविड-19 : भारत को कोरोना वायरस की चौथी लहर के लिए कितना तैयार रहना चाहिए?
BBC
भारत में ओमिक्रॉन वायरस आने के बाद अब जनजीवन सामान्य होता दिख रहा है, क्या चौथी लहर का ख़तरा अभी भी बना हुआ है?
दुनियाभर में कोविड के मामलों में नई बढ़ोत्तरी देखी जा रही है- ब्रिटेन और यूरोप में संक्रमण के मामलों की तादाद बढ़ रही है. चीन और हांग कांग में पिछले दो सालों में संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं.
भारत में अब तक कोविड संक्रमण के चार करोड़ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और सर्वाधिक मामलों में भारत दूसरे नंबर पर है. भारत से आगे सिर्फ़ अमेरिका है.
भारत में अब तक पांच लाख से अधिक लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है. इस मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर है.
ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या भारत को चौथी लहर के लिए तैयार रहना चाहिए?
More Related News