कोविड-19: बीत चौबीस घंटों में देश में 42,766 नए मामले, 1,206 लोगों की मौत
The Wire
देश में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 3,07,95,716 हो गई है, वहीं अब तक कुल 4,07,145 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. विश्वभर में कोविड संक्रमण के कुल मामले 18.60 करोड़ से ज़्यादा हैं और 40.19 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 42,766 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 3,07,95,716 हो गई है जबकि उपचाराधीन मामले घटकर 4,55,033 हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक 1,206 और मरीजों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़ कर 4,07,145 हो गई है. सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.48 प्रतिशत है और कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.20 प्रतिशत है. मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 19,55,225 नमूनों की जांच की गई और इसी के साथ अब तक जांचे गए नमूनों की संख्या 42,90,41,970 हो गई है जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.19 प्रतिशत है. लगातार 19वें दिन यह तीन प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर भी कम होकर 2.34 प्रतिशत रह गई है.More Related News