![कोविड-19: बीते 24 घंटे में संक्रमण के 140 नए मामले आए और 3 लोगों की मौत](https://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2023/01/Coronavirus-PTI-370B-scaled.jpg)
कोविड-19: बीते 24 घंटे में संक्रमण के 140 नए मामले आए और 3 लोगों की मौत
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,81,921 हो गई हैं और मृतकों का आंकड़ा 5,30,733 पर पहुंच गया है. विश्व में संक्रमण के 66.87 करोड़ से ज़्यादा केस दर्ज किए गए हैं और अब तक इस महामारी की वजह से 67.38 लाख से अधिक लोगों की जान चली गई है.
अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 0.10 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.08 प्रतिशत दर्ज की गई है.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,960 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 20 मामलों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
आंकड़ों के मुताबिक, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,41,49,228 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.28 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.