
कोविड-19: बीते एक दिन में 67,208 नए मामले और 2,330 लोगों की मौत
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 29,700,313 पहुंच गई है और मृतक संख्या 381,903 पर हो गई है. विश्व में संक्रमण के 17.70 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 38.33 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 67,208 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 29,700,313 पहुंच गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 826,740 रह गई है, जो महामारी का इलाज करा रहे मरीजों की 71 दिनों बाद सबसे कम संख्या है. संक्रमण के नए मामलों में भले ही गिरावट दर्ज की जा रही हो, लेकिन इस महामारी की चपेट में आकर जान गंवाने वालों का आंकड़ा प्रतिदिन दो हजार से अधिक बना हुआ है. 21 अप्रैल के बाद से ये लगातार 58वां दिन है जब 24 घंटे के दौरान दो हज़ार से अधिक लोगों की मौत होने का सिलसिला जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते एक दिन में 2,330 और लोगों के कोविड-19 से जान गंवाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 381,903 पर पहुंच गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 826,740 रह गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.78 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 95.93 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में संक्रमण के मामलों में 38,692 की कमी आई है.More Related News