कोविड-19: बीते एक दिन में 60,753 नए मामले आए और 1,647 लोगों की मौत हुई
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 29,823,546 हो गई है, जबकि मृतक संख्या 385,137 है. विश्व में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 17.78 करोड़ से ज़्यादा है और अब तक 38.51 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.
नई दिल्ली: देश में एक दिन में कोविड-19 के 60,753 नए मामले आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 29,823,546 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या 760,019 हो गई है, जो 74 दिनों में सबसे कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते एक दिन में 1,647 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 385,137 हो गई है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 2.55 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 96.16 प्रतिशत है. मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कुल 1,902,009 नमूनों की जांच की गई और इसके साथ ही देश में अब तक कुल 389,207,637 नमूनों की जांच हो चुकी है. संक्रमण की दैनिक दर 2.98 प्रतिशत दर्ज की गई. यह लगातार 12वें दिन पांच प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर भी गिरकर 3.58 प्रतिशत हो गयी है.More Related News