
कोविड-19: बीते एक दिन में संक्रमण के 92,596 नए मामले और 2,219 लोगों की मौत
The Wire
भारत में कोरोना वायरस महामारी के कुल मामलों का आंकड़ा 29,089,069 हो गया है और इसकी चपेट में आकर अब तक 353,528 लोग जान गंवा चुके हैं. दुनिया में संक्रमण के कुल मामले 17.40 करोड़ से ज़्यादा है, जबकि 37.48 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 92,596 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 29,089,069 हो गई. देश में लगातार दूसरे दिन एक लाख से कम नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 1,231,415 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 2,219 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 353,528 हो गई है. देश में अभी 12,31,415 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.23 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 72,287 की कमी आई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 94.55 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 370,193,563 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 1,985,967 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई.More Related News