
कोविड-19: बीते एक दिन में संक्रमण के 70,421 नए मामले दर्ज और 3,921 लोगों की मौत हुई
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 29,510,410 हो गई है, जबकि 374,305 लोग इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. विश्व में संक्रमण के मामले 17.59 करोड़ से ज़्यादा है, जबकि मरने वालों का आंकड़ 38 लाख से पार चला गया है.
नई दिल्ली: भारत में बीते एक दिन या 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 70,421 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 29,510,410 हो गई. देश में 74 दिन बाद संक्रमण के इतने कम मामले सामने आए हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी करीब दो माह बाद 10 लाख से कम हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 3,921 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 374,305 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या भी कम होकर 973,158 हो गई है, जो कुल मामलों का 3.30 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 53,001 की कमी आई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 379,624,626 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 1,492,152 नमूनों की जांच रविवार को की गई.More Related News