कोविड-19: बीते एक दिन में संक्रमण के 62,480 नए मामले और 1,587 लोगों की मौत
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 29,762,793 हो गए हैं और इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 383,490 हो गई है. विश्व में संक्रमण 17.74 करोड़ से ज़्यादा मामले हैं, जबकि 38.42 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.
नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 62,480 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 29,762,793 हो गई. इस दौरान 1,587 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 383,490 हो गई. पिछले 61 दिन में संक्रमण से मौत के ये सबसे कम मामले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 73 दिन बाद कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या आठ लाख से कम हुई है और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96 प्रतिशत के पार पहुंच गई है. देश में अभी 798,656 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.68 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 96.03 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 387,167,696 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 1,929,476 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई.More Related News