
कोविड-19: बीते एक दिन में संक्रमण के 165,553 लाख नए मामले और 3,460 लोगों की मौत
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 27,894,800 पर पहुंच गई है और अब 325,972 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं. विश्व में संक्रमण का आंकड़ा 17 करोड़ के क़रीब पहुंच गया है, 35.33 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के एक दिन में 165,553 नए मामले सामने आए, जो 46 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 27,894,800 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर गिरकर 8.02 प्रतिशत रह गई, जो लगातार छठवें दिन 10 प्रतिशत से कम है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 9.36 प्रतिशत है. सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीमारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 325,972 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 3,460 मरीजों की मौत हुई है. आंकड़ों पर गौर करें तो 28 अप्रैल के बाद से यह लगातार 32वां दिन है, जब एक दिन में तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है.More Related News